Aapnuemporium

About

सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा प्रायोजित न्यू स्फूर्ति योजना के अंतर्गत नोडल संस्था कोहंड और टेक्निकल एजेंसी एस एफ कंसलटेंट के दिशा निर्देशन में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी विकासखंड खालवा के दूरस्थ वन ग्राम गुलाई माल में वर्षों से जनजाति क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक संस्था मनमोहन कला समिति द्वारा बैंबू क्रॉफ्ट कलस्टर स्थापित किया गया है,जहां स्थानीय बांस शिल्पी जनजातीय कारीगरों को रोजगार मिला है,जिससे उनकी आमदनी बड़ी है साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य में सुधार हुआ है ओर पलायन भी रुका है,जिससे कारीगर अपना जीवन हंसी-खुशी व्यतीत कर रहे हैं। क्लस्टर के कारीगरों द्वारा ही बारेला बोली में स्फूर्ति योजना से जीवन में आए बदलाव पर आधारित गीत लिखकर नृत्य भी कारीगरों द्वारा किया गया है।